भले
ही तुमने प्रीत निभाई सौदा कर के ।
फिर
भी कहो यह क़र्ज़ उतारें हम क्या कर के ॥
दुनिया भर की ख़ुशियाँ हमने वारीं तुम पर ।
कहा
था तुमने कल भी आज ज़रूर आओगे ।
भूल गये तुम फिर से झूठा वादा कर के ॥
कौन
करेगा वैसा जैसा तुम करते हो ।
प्यास
बुझाते हो अँखियों को गीला कर के ॥
चलिये मान
लिया तुम जीते हार गये हम ।
हासिल
भी क्या होगा तुमसे झगड़ा कर के ॥
हमने प्यार किया है मन्अ करें तो कहना ।
हर गागर भर देंगे क़तरा-क़तरा कर के ॥
हमने प्यार किया है मन्अ करें तो कहना ।
हर गागर भर देंगे क़तरा-क़तरा कर के ॥
वाहः सर
जवाब देंहटाएं