भुला दिया है जो तू ने तो कुछ मलाल नहीं


भुला दिया है जो तू ने तो कुछ मलाल नहीं।
कई दिनों से मुझे भी तेरा ख़याल नहीं।।

तेरी ख़मोशी तो तेरा जवाब है लेकिन।
मेरी ख़मोशी किसी के लिए सवाल नहीं।।

तेरे जमाल ने जादू किया है कुछ ऐसा।
कि मुद्दतों से मुझे ख़ुद का भी ख़याल नहीं।।

अब इस से बढ़ के तेरी शान में  कहूँ भी क्या।
तेरा कमाल यही है तेरी मिसाल नहीं।।

फ़क़त यक़ीन पै चलता है ज़िन्दगी का सफ़र।
वगरना कौन है जिस पर उठे सवाल नहीं॥

1 टिप्पणी: