तुमको पल-पल सता नहीं सकता
सच बता कर रुला नहीं सकता
सच यही है कि इश्क़ है तुमसे
मैं बहाने बना नहीं सकता
जिस पै आता है उस पै आता है
दिल सभी पर तो आ नहीं सकता
यार किस बात पर ख़फ़ा हो तुम
क्या कोई मुस्कुरा नहीं सकता
आप को तो जवाब दे भी दूँ
ख़ुद से नज़रें मिला नहीं सकता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें