कितनी बार बताऊँ तुझको कैसा लगता है


कितनी बार बताऊँ तुझको कैसा लगता है।
तेरा चेहरा अच्छा है तो अच्छा लगता है।

पलकों से कुछ नीचे नथ से ऊपर घूँघट रख।
मुझको आधा चाँद बड़ा ही प्यारा लगता है॥

आँसू का क़तरा खारा ही होता है लेकिन।
तेरी याद में टपके है तो मीठा लगता है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें