कुछ
बन्दे मीठा खाते हैं खारा कर के।
कुछ
नमकीनों को चखते हैं मीठा कर के॥
मीठी-चुपड़ी
बातें करने वाले अक्सर।
अमरित
को चखते हैं लेकिन छैना कर के॥
शकर
भसकते देखा है हमने लोगों को।
अच्छे-खासे
पेठाफल का गूदा कर के॥
दिल-दिमाग़
में तो लोगों के खटास भरी है।
लेकिन
इमली को खाते हैं मीठा कर के॥
नरम-मिज़ाजी
की ऐसी-ऐसी हैं मिसालें।
भात
बनाते हैं प्लास्टिक को पिघला कर के॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें