चलो
माना बना लेते मगर कैसे बना लेते।
हमें
लूटे बिना वो अपना घर कैसे बना लेते॥
*
हवा
हर वक़्त तिनके को उठा कर बह नहीं सकती।
सो वो
भी हम को अपना हमसफ़र कैसे बना लेते॥
*
हमें
तो उम्र भर अपने गुनाहों से उलझना था।
वो अपनी
ज़िन्दगानी को खँडर कैसे बना लेते॥
*
हमें
हर बार हाँ कहने में काफ़ी कोफ़्त होती थी।
तो फिर
वो भी हमें नूरे-नज़र कैसे बना लेते॥
*
कोई
हरकत कोई उलझाव कोई वज़्ह तो बनती।
हम ऐसे ही समुन्दर में भँवर कैसे बना लेते॥
हम ऐसे ही समुन्दर में भँवर कैसे बना लेते॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें