कोई सीप कोई गुहर २ है॥
बगूलों से उपजे बगूले ३।
हवा तो फ़क़त नोंक भर है॥
फ़क़ीरों को दुनिया की परवा।
अगरचे ४ नहीं है, मगर है॥
तुम्हारा कहा भी सुनेगी।
अभी रूह परवाज़ ५ पर है॥
ठहरते- ठहरते, ठहरते।
ठहरना भी तो इक हुनर है॥
कहो तो यहीं दिन तलाशें।
यहाँ तीरगी ६ पुरअसर ७ है॥
१ संक्षिप्त २ मोती ३ बवण्डर, हवा का गोला / घेरा, चक्रवात ४ हालाँकि ५ उड़ान ६ अँधेरा ७ भरपूर, अत्यधिक

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें